Sunday 08 December 2024 4:57 AM
Samajhitexpressउत्तर प्रदेशउत्तराखंडचंडीगढ़छत्तीसगढ़जयपुरताजा खबरेंदेहरादूननई दिल्लीपंजाबमध्य प्रदेशराजस्थान

कुरुक्षेत्र में आयोजित एक दिवसीय शोध सेमिनार व अवार्ड समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  सामाजिक एवं शैक्षणिक दायित्वों के निर्वहन में एक कदम और बढ़ाते हुए  गोपाल किरन समाज सेवी संस्था व हिंदी विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हरियाणा राज्य के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र में शनिवार  19 अक्टूबर 2024 को डॉ.गणपति चन्द्र  गुप्त  सेमिनार  हाल में एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शोध सेमिनार व अवार्ड समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर पुष्पा रानी, डीन, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र, डॉ संदीप कुलश्रेष्ठ, सोनीपत, डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा, टोक्यो जापान, निशा खताना, सोनीपत उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने की ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर पुष्पा रानी सहित मंचासीन अतिथियों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की । कार्यक्रम में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । स्वागत गीत सुदेश कुमारी, सोनीपत, हरियाणा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मंचासीन सभी अतिथियों का आयोजक  टीम के सदस्यों द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ.(प्रोफ़ेसर) कमलेश कुमार गौतम, गाज़ियाबाद द्वारा संविधान की प्रस्तावना वाचन कराया गया । कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अशोक निर्माण ने मुख्य अतिथि पुष्पा रानी को राजस्थानी पगड़ी बंधवा कर स्वागत सम्मान किया।

कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिक व समाजसेवी अशोक निर्वाण, नई दिल्ली ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन की सबसे बडी पूंजी है। ऐसे में समाज को शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है।

वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत IAS आर आर फुलिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन विधाओं को सीखना चाहिए जो वास्तविक जीवन में काम आये l युवाओ को विभिन्न भाषाओ को बचपन से ही सीखना चाहिए l

मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर पुष्पा रानी, डीन, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने आर्थिक समृद्ध से गरीबी उन्मूलन विषय पर बोलते हुए कहा कि गरीबी समुद्र की तरह विशाल है हम से आज तक गरीबी उन्मूलन की बातें करते आ रहे है कोई भी सरकारें गरीबी दूर नहीं कर सकती। प्रकृति ने हमें फ्री में बहुत सारे संसाधन दिए है जैसे हवा पानी सूर्य की रौशनी और चन्द्रमा की चांदनी दी है। गरीबी उन्मूलन की ओर बढे, शिक्षित बने और मेहनत करे, बुराइयों से बचे, आपस में मिलजुल कर रहे, एक दूसरे की मदद करें।

सेमिनार के अन्य वक्ताओ मे, निशा खुराना, संदीप कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर प्रोफेसर कमलेश कुमार संजीदा गाजियाबाद, डॉ प्रमोद बबन धिवार, डॉ प्रवीण नायडू, देहरादून प्रदीप कुमार गुप्ता, झांसी, डॉ रामायण प्रसाद टंडन छत्तीसगढ़, डॉ गोरखनाथ महाराष्ट्र , लाजपत राय सिंघला सामाजिक कार्यकर्ता, कैथल, अमित कुमार कौशल, अम्बाला कैंट, सुशीला देवी, कवियत्री,करनाल,कुलदीप सिंह, चेयरमेन, डॉ रमा पूर्णिमा शर्मा, टोक्यो जापान इत्यादि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।

गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश नीमराजे ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि हमारी संस्था अपनी स्थापना के समय से ही महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सक्रिय रहा है तथा उनकी छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाने और उनकी सहायता करने का प्रयास करता रहा है। संस्था समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का हर संभव प्रयास करता है और उनके कैरियर परामर्श, पारस्परिक कौशल और व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान आयोजित किए जाते रहे है। संस्था समाज के उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने के लिए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के संरक्षण में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करता है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेमिनार के बाद में अवार्ड समारोह किया गया, जिसमे विभिन्न राज्यों से आये महानुभावो को मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।जिसमे समाजसेवी अशोक निर्वाण, नई दिल्ली, डॉ. प्रवीण नायडू, देहरादून,डॉ. संदीप कुलश्रेष्ठ, सोनीपत,निशा खताना, सोनीपत,लाजपत राय सिंघला सामाजिक कार्यकर्ता , कैथल, सुशीला देवी, कवियत्री,करनाल,सुदेश कुमारी, सोनीपत, हरियाणा,डॉ.(प्रोफ़ेसर) कमलेश कुमार गौतम, गाज़ियाबाद,डॉ. प्रमोद बबन धिवार प्राचार्य महाराष्ट्र,डॉ. सुनीता देवी एसोसिएट प्रोफेसर,चंडीगढ,डॉ. रोहिदास डोंडिया जाधव, पुणे,प्रदीप कुमार गुप्ता, आर्टिस्ट, शिक्षक, झांसी,डॉ.निशा खुराना (वित्त)सोनीपत , डॉ रामायण प्रसाद टंडन छत्तीसगढ़,डॉ गोरखनाथ महाराष्ट्र,अमित कुमार कौशल, अम्बाला कैंट,कुलदीप सिंह, चेयरमेन,डॉ रमा पूर्णिमा शर्मा, टोक्यो जापान, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया दिल्ली, प्रोफेसर सरोज शर्मा होशियारपुर,(पंजाब),जगदीप शर्मा राही,नवजीत सिंह,कु. प्रियंका आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री प्रकाश नीमराजे द्वारा उपस्थित अतिथि और गणमान्य महानुभावो का आभार व्यक्त किया गया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में स्वादिष्ट भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close