पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी लाजपत राय सिंगला को कुरुक्षेत्र मे सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था व हिंदी विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हरियाणा राज्य के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र में शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को डॉ.गणपति चन्द्र गुप्त सेमिनार हाल में एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शोध सेमिनार व अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमे हरियाणा के कैथल निवासी पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी लाजपत राय सिंगला को उनके समाजहित के उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंचशील का पटका पहनाकर व मेडल पहना कर मोमेंटो के साथ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर पुष्पा रानी, डीन, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र, डॉ संदीप कुलश्रेष्ठ, सोनीपत, डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा, टोक्यो जापान, निशा खुराना, सोनीपत उपस्थित रहे । अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद सभी शख्सियतों को मंच पर बारी-बारी से बुलाकर अतिथियों ने अपने हाथों से सम्मानित किया।
अमावस की घोर अंधेरी रात में एक तारा टिमटिमाता है जो पूर्णिमा के आने का भी एहसास कराता है। दुनिया की भीड़ में इस तारे की तरह वही चमकते हैं जिनमें कुछ करने का जज्बा होता है और अपनी निस्वार्थ सेवा से किसी के जीवन को आसान बनाने का प्रयास करते हैं। इसी तारे की तरह मिसाल बने हैं, कैथल के निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लाजपत राय सिंगला।
जीवन में कई विपरित परिस्थितियां के बावजूद पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी लाजपत राय सिंगला 1998 से लेकर आजतक लगातार सामाजिक कार्य कर रहे हैं, इन्होने 56 बार रक्तदान किया है, सामूहिक विवाह में गरीब कन्याओं की शादियों में सहयोग किया, पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधे लगाने का कार्य हो या सामाजिक कार्य हो, सभी कार्यों में निस्वार्थ भाव से जिला प्रशासन से जनहित में आवाज उठाकर कार्य करवाते हैं l
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश नीमराजे ने बधाई देते हुए कहा कि जीवन में कई विपरित परिस्थितियां में भी कई समाजसेवी निस्वार्थ भाव से समाज उत्थान के कार्य करते है। ऐसे ही कैथल निवासी समाजसेवी लाजपत राय सिंगलाअपने क्षेत्र में समाजसेवा के कार्यों के लिए जाने जाते है। इनकी सेवा व दान के बारे में बहुत चर्चा होती है। आज जिनको संस्था ने सम्मानित किया,वे समाज में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होते ही हैं, साथ ही इनको देखकर दूसरों को प्रेरणा मिलती है।