मिशन जय भीम के तत्वाधान में धम्मचक्र परिवर्तन दिवस मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 14 अक्टूबर 2024 सोमवार मिशन जय भीम के तत्वाधान में धम्मचक्र परिवर्तन दिवस बहुत ही धूमधाम से जवाहर कॉलोनी में मिशन जय भीम के संभाग अध्यक्ष सुनीत कुमार बौद्ध के निवास पर झालावाड़ में मनाया गया । जिसमे मुख्य वक्ता इतिहासकार के. एस. हाड़ा रहे ।
कार्यक्रम में राजस्थान बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष धनी राम समर्थ, राधे श्याम चंदोलिया, सोहन बौद्ध, मकसूद मंसूरी, रंजीत सिंह यादव, परमानंद भारती, दीपक रैगर, पंकज रैगर, मोनू,आदि वक्तागण मौजूद रहे l