नागपूर की पवित्र दीक्षा भूमि पर 68वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोहआयोजित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नागपूर की पवित्र दीक्षा भूमि पर पांच दिवसीय दिनांक 10 अक्टूबर 24, से 14 अक्टुबर 24 तक आयोजित 68 वा धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह में समता सैनिक दल के द्वारा सेवा सुरक्षा शिविर में रहने का,समता सैनिक दल की कार्य प्रणाली,बैठक एवं सामरोह में आमंत्रित कर हमको सम्मान दिया गया है जो हमारे लिए गौरवांवित है,जिसमें अनुशासन एवम संगठन की प्रगति पर कार्य देखा गया जो अति सराहनीय है l
नागपुर की पवित्र भूमि पर मर्यादित और सुशोभित रूप से कदम ताल के साथ निकाली गई मार्च फास्ट रैली, तथा सुर संगम की एक पहचान व इतिहास को संपूर्ण राष्ट्र ही नहीं अपितु संसार के बौद्ध धम्म अनुयायियों, साहित्यकारों, कवि, लेखकों, राजनेताओं ने सराहना की है l
समता सैनिक दल के सेवा सुरक्षा शिविर में महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, तेलगाना, बिहार,तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गुजरात के शीर्ष पदाधिकारीगणों एवं सैनिक सेनिकाओं ने भारी बारिश में भी लोगों को अपनी निष्ठा त्याग समर्पण से सेवा सुरक्षा देकर एक इतिहास कायम किया है l
इस समारोह में समता सैनिक दल को मजबूत और एक रूप के साथ चलने ओर भावी रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया l
समारोह में बाहर प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों को रहने, एवं भोजन की व्यवस्था कर सामाजिक सरोकार को मजबूत किया है, संसार के अनेक देशों से आए लगभग बीस लाख लोग एवं सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सरोकार से जुड़े लाखों पांडाल, राज्य प्रशासन, जिला प्रशासन, एवम पुलिस प्रशासन का कार्य अति सराहनीय रहा जो बौद्ध धर्म के प्रति निष्ठा त्याग समर्पण की मिशाल है l
इस समारोह की सफलता के लिए दल के राष्ट्रीय मार्दशक माननीय भदंत नागदीपंकर जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डी.एफ.कोचे जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीया श्रीमति प्रमिला सिद्धार्थ,राष्ट्रीय महासचिव माननीय एम.आर.राउत जी, राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव माननीय अमर दीपांकर जी, राष्ट्रीय जी.ओ.सी. माननीय प्रदीप एस.डोगरे जी, राष्ट्रीय ट्रैनिंग चीफ माननीय संघप्रिय नाग जी, राष्ट्रिय स्टाफ ऑफिसर माननीय गजेन्द्र गजभिए जी, राष्ट्रिय सचिव माननीय प्रदीप एन.मोटगरे जी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष माननीय सनय मोटग़रे जी, विदर्भ जी.ओ.सी.माननीय राजकुमार बंजारी जी,आदि सभी सम्मानित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त पधाधिकारी, समस्त स्टेट जी.ओ.सी., जिला जी.ओ.सी. साथियों, ऊपासक ऊपासिकाओं को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामना की आप सभी ने तन मन धन से इस समारोह को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया, हम आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं, एवम आप सभी की उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं,
राकेश कुमार वर्मा,(रा.का.सदस्य, राजस्थान, समता सैनिक दल),बृजेंद्र सिंह,(राष्ट्रीय सचेतक, दिल्ली, समता सैनिक दल),बी.डी.सुजात,(राष्ट्रीय कार्यअध्यक्ष, दिल्ली, समता सैनिक दल),अतर सिंह अंबेश,(राष्ट्रीय सचिव, दिल्ली, समता सैनिक दल),श्रीनाथ सिंह बौद्ध,(स्टेट जी.ओ.सी.बिहार, समता सैनिक दल), ऋषिपाल सिंह,(प्रदेश कोषाध्यक्ष दिल्ली, समता सैनिक दल) आदि l