Saturday 19 April 2025 12:32 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंधर्मनई दिल्लीराजस्थान

मादीपुर क्षेत्र मे जन-जन के आराध्य, लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज की छठी भव्य शोभायात्रा का आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर क्षेत्र मे जन – जन के आराध्य, लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव के शुभ अवसर रविवार 8 सितम्बर 2024 को समाजसेवी व बाबा के भगत भास्कर शास्त्री मुण्डोतिया व उनके सहयोगियो द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी महाराज की छठी भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बडी धूमधाम से किया गया, जिसमें सभी जाति धर्म के हजारो की संख्या मे दिल्ली के हर क्षेत्र से समाजिक,राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों के अलावा महिला,पुरुष व बच्चो ने श्रद्धा से शामिल होकर बाबा का आर्शिवाद लिया।

मादीपुर के बी ब्लॉक मे बाबा रामदेव जी महाराज की भव्य विशाल शोभा यात्रा में लोकप्रिय सांसद योगेन्द्र चांदोलिया एवं पूर्व सांसद रमेश कुमार एवं एआईसीसी सदस्य जगप्रवेश कुमार मुख्य अतिथि रहे । प्रारंभ स्थल पर उपस्थित रैगर समाज के गणमान्य अतिथियों को भास्कर शास्त्री मुण्डोतिया व उनके सहयोगियो द्वारा राजस्थानी पगड़ी बंधवा कर सम्मान सत्कार किया गया l

शोभायात्रा मे वरिष्ठ समाजजन, महिला पुरुष व बच्चे रामदेवजी की झांकियों व बाजे के साथ हजारो की संख्या में शामिल हुए l शोभायात्रा में सभी बैंड-बाजो पर राजस्थानी भाषा शैली व संगीत की संगत पर केवल बाबा रामदेवजी के प्रचलित गीत भजन गाए जा रहे थे, युवाओं की टोलियां नाचते गाते चल रही थीं, सुबह से शाम तक पूरा मादीपुर क्षेत्र रामदेवजी के प्रति श्रद्घा भक्ति से सराबोर रहा l

लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के अवतरण माह के पावन उपलक्ष्य पर भव्य झांकियां व ध्वज के साथ में विशाल भव्य शोभायात्रा का स्थानीय लोगो द्वारा जगह-जगह मंच बनाकर शोभायात्रा मे शामिल नागरिकों व शोभायात्रा की झाँकियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया l श्रृद्धालु बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे l समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा व बच्चे उत्साह से नाचते गाते बाबा रामदेव के भजन कीर्तन गाते चल रहे थे l मादीपुर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से भ्रमण के दौरान समाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओ ने मंच बनाकर शोभायात्रा मे शामिल समाज के श्रृद्धालु जनो का पेयजल, चावल, हलुवे खीर पकोड़े इत्यादि की प्रसाद सेवा से स्वागत किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close