Sunday 16 February 2025 6:38 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर परिसर में रैगर समाज पंचायत द्वारा सोमवार 26 अगस्त 2024 को भगवान् श्री कृष्ण का प्राकट्योत्सव जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक बड़ी धूमधाम से मनाया गया l इस उपलक्ष्य में मंदिर के भूतल पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनमोहक झांकियों का आयोजन किया गया । मध्य रात्रि 12 बजे भगवान् की महाआरती के तत्काल बाद जयघोष गूंज उठा और हजारों श्रद्धालुओं के बीच चरणामृत,पंजीरी व फल का प्रसाद वितरित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गिरीश सोनी व क्षेत्रीय निगम पार्षद साहिल गंगवाल का रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया ने बैज लगाकर स्मृति चिन्ह भेट कर व पटका पहनाकर स्वागत किया l इस दौरान उपप्रधान ओमप्रकाश कानखेडिया, महामंत्री कुशालचन्द मौर्या, मंत्री यसवंत सबलानिया, कोषाध्यक्ष तरुण डीगवाल सहित कार्यकारिणी के गणमान्य लोग मौजूद रहे l

मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आसपास के क्षेत्रीय लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था । क्या बच्चे, क्या महिलाएं तो क्या बुजुर्ग हर कोई श्रीकृष्ण लल्ला के जन्मोत्सव में बढ़चढ़ कर हाजिरी लगाने को आतुर दिखा । मंदिर परिसर के बाहर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चल रहा था l इस अवसर पर श्री विष्णु मंदिर में आकर्षक रंगबिरंगी विद्युत साजसज्जा की गई थी । मंदिर की मूर्तियों को आकर्षक पोशाकों, फूलों की पंखुड़ियों और पत्तियों से सजाया गया था l मादीपुर की सड़कें खचाखच भीड़ से भरी हुई थी l मंदिर में सबसे अधिक श्रद्धालु पूजा अर्चना और दर्शन करने के लिए पहुंचे । मंदिर के अन्दर और बाहर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने लिये रैगर समाज पंचायत की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी । जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर पंचामृत सेवा राजेश कांसोटिया (मैं. राज पॉलीमर्स)परिवार द्वारा की गई थी ।

मादीपुर के मंदिरों और बाजारों में रौनक छाई हुई थी l दिनभर भक्तों ने कान्हा की पोशाक से लेकर श्रृंगार के सामान तक, सब कुछ खरीदने में व्यस्त रहे और फिर रात में बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में मनमोहक लग रहे थे।

विष्णु मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पारंपरिक उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई । सीसीटीवी की निगरानी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों लोगों ने मंदिर में दर्शन किये और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया l सांस्कृतिक टीम के कलाकारों ने अपने अभिनय से साक्षात भगवान कृष्ण राधा की लीलाओं व अन्य देवी देवताओ के संजीव अभिनय से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया और माहौल को पूरी तरह से कृष्णमय बनाए रखा । मध्य रात्रि लगभग 12 बजे पूरे विधि-विधान के साथ भगवान श्री कृष्ण की पालकी को भक्तो द्वारा हिलाकर कृष्ण जन्मोत्सव की परंपरा को पूरा कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । घंटे-घड़ियाल बज उठे और ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ ये जयघोष परिसर में गूंज उठे ।

कार्यक्रम मे पंचायत के मंत्रिमंडल, कार्यकारिणी सदस्यों मे विजय कुमार अटल, सुभाष बंदरवाल, भास्कर शास्त्री, जयश्री जलुथरिया, लक्ष्मण दास बंदरवाल, धर्मेंद्र दोतानिया, प्रेम प्रकाश चांदोलीया, राजन उदीनिया, भगवान दास बोकोलिया, लेखराज चांदोलिया , अनिल चांदोलिया, हंसराज बोकोलिया, रामस्वरूप जाजोरिया, खजान सिंह बारोलिया, जवाहर लाल उज्जिनिया, रोशन तगाया , बालकिशन सौंकरिया, फूलसिंह सबलानिया, रविंद्र कनवाड़िया, सुभाष सौंकरिया, बलबीर मौर्या, नरेश परसोया,हरनारायण कांसोटिया,मित्तल सैन जलुथरिया, प्रभात मौर्या, दुर्गा प्रसाद कुरड़िया, त्रिलोक जाजोरिया, सेवा राम रौछिया, हरिचंद रौछिया, भारत सक्करवाल, दिनेश चांदोलिया, भीमसेन चांदोलिया, पूरन चन्द कुरड़िया,किशन कुमार मोहनपुरिया, तिलकराज जलुथरिया, प्रदीप मानोलिया, कमल बोकोलिया, अमरनाथ जाजोरिया, नरेंद्र (नीरू) सक्करवाल, कुलदीप गुगड़ोदिया, हरिसिंह बंदरवाल, मदन मोहनपुरिया, कमल चांदोलिया, मनीष सिंघाड़िया, कपूरचंद बछावंदिया,महेंद्र कुमार जाजोरिया, राजेश कांसोटिया, दुर्गा प्रसाद कांसोटिया, दीपक कुरड़िया, रामजीलाल डीगवाल,रामकुमार मौर्या, चेतन प्रकाश खोरवाल सहित धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारीगण व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे l 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close