नमस्ते योजना के तहत नगर परिषद झालावाड़ में लगाया गया प्रोफाइलिंग कैंप

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नमस्ते योजना के तहत सीवर एवं सेप्टिक टैंक से संबंधित कर्मचारियों के लिए नगर परिषद झालावाड़ में लगाया गया प्रोफाइलिंग कैंप । नमस्ते योजना के तहत प्रोफाइलिंग कैंप का आयोजन दिनांक 16 जनवरी 2024 से शुरू हो चुका है।
सहायक अभियंता सौरभ गुप्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत भारत सरकार के उपक्रम नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस और डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन से निर्देश मिले है। इसके मुताबिक नमस्ते योजना का क्रियांवयन नगर निकाय स्तर पर होगा। पूर्व कैंप में बाकी रह गए सीवर एवं सेप्टिक टैंक से संबंधित काम वाले व्यक्ति सफाई कर्मचारी के साथ-साथ मशीन ऑपरेटर, ड्राइवर व हैल्पर की प्रोफाइलिंग आज की गई।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यह लोग विभिन्न सरकारी योजना एवं लोन सुविधा का भी लाभ उठा पाएंगे। वहीं सभी को कार्य शैली को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।