तहूरा नाज (शोधार्थी) को ग्लोबल डायमंड डिग्निटी अचीवर्स अवार्ड वर्ष 2024 से सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ग्वालियर की संस्था गोपाल किरन समाज सेवी संस्था व गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के हिंदी-विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रविवार 18 अगस्त, 2024 को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के परिसर में स्थित गुरु नानक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘वित्तीय सशक्तिकरण ही समृद्धि का आधार’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सेमिनार के विषय पर विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में आधुनिक भारत बनाने का सपना देखने वाली दिल्ली निवासी तहूरा नाज, स्नातक, स्नातकोत्तर, पी एच डी (शोधार्थी) को ग्लोबल डायमंड डिग्निटी अचीवर्स अवार्ड वर्ष 2024 के साथ सम्मानित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय ‘वित्तीय सशक्तिकरण ही समृद्धि का आधार’ था, जिस पर कई शोधार्थीओ द्वारा विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए तथा नवीनतम जानकारी दी गई। गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा तहूरा नाज (शोधार्थी) को ग्लोबल डायमंड डिग्निटी अचीवर्स अवार्ड वर्ष 2024 का मोमेन्टो व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने के उपरान्त तहूरा नाज (शोधार्थी) ने उपस्थित सभी विद्वतजनों का आभार व्यक्त किया।