Saturday 12 April 2025 1:24 AM
Samajhitexpressजयपुरराजस्थान

बन्द के दौरान नहीं रोके जाएंगे आवश्यक सेवाओं से जुड़े साधन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 20 अगस्त। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों के आरक्षण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में 21 अगस्त, 2024 को भारत बन्द के आव्हान के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के एससी एवं एसटी वर्गों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रस्तावित बन्द को लेकर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन इससे किसी को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बन्द के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े साधनों को नहीं रोकने एवं बन्द से मुक्त रखें जाने के सुझावों की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले संदेशों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि भारत बन्द के तहत जिले में व्यापारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्वक बन्द करवाया जाएगा। एससी एसटी परिसंघ के जिला प्रभारी विष्णु दयाल रेगर ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता राजकीय खेल संकुल पर एकत्रित होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि बन्द को लेकर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को निर्धारित मार्ग से ही निकाले। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुडे़ साधनों में कोई अवरोध पैदा नहीं करें। स्कूल जाने वाले बच्चों के संसाधन को भी नहीं रोके। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा से पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कराएं। बैठक में ब्लाॅकवार पदाधिकारियों से चर्चा कर सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण तरीके से बन्द का आयोजन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल विजय कुमार, उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेडा, सीआई चन्द्र ज्योति शर्मा, थानाधिकारी हंसराज सहित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों के पदाधिकारी रामप्रकाश मीना, फूंदी लाल बैरवा, राजकुमार, हंसराज भारतीय, भागीरथ वर्मा, गोपाल लाल मेघवाल, विष्णु दयाल रेगर, बद्रीलाल रेगर, छीतर लाल बैरवा, सुनीत कुमार बौद्व, डाॅ. दुर्गालाल सास्ता, कृष्ण सिंह मेहरा, गोपाल मेहरा, अशोक सोलंकी, कमल आजाद, शिवराज, राहुल पचेरवाल, लालचन्द मेघवाल एवं मनोहर लाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close