वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (रजि०)” के तत्वाधान में ध्वजारोहण किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l वरिष्ठ नागरिको के हित में कार्यरत संगठन “वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (रजि०)” के तत्वाधान में 15 अगस्त 2024 वीरवार को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर वरिष्ठ नागरिक स्थल आर्य समाज रोड करोल बाग दिल्ली मे प्रात: 10 बजे हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे वरिष्ठ नागरिको सहित क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक संगठनों व राजनीति से जुड़े समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में मंच संचालन महामंत्री ललित मौर्या जी ने किया.
वरिष्ठ नागरिक स्थल पर आये हुए सभी गणमान्य लोगो का वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (रजि०) के पदाधिकारियों द्वारा तिरंगा प्रतीक चिन्ह/ बिल्ला लगाकर स्वागत सम्मान किया गया. स्वागत के पश्चात वरिष्ठ नागरिक स्थल पर सभी गणमान्य लोगो की मौजूदगी में प्रधान जी डी सक्करवाल द्वारा ध्वजारोहण किया और ध्वजारोहण के बाद में राष्ट्रीय गान किया गया. सभी ने एक दुसरे को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी.
ध्वजारोहण के उपरान्त आर के रंगवाला प्राथमिक विद्यालय के बारह मेधावी छात्र छात्राओं को बैग, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, छाता व मिठाई का डिब्बा आदि सामग्री समाज के गणमान्य लोगो के हाथो से वितरित की गई. इसके अलावा संस्था को सहयोग करने वालो का शॉल ओढ़ाकर फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह/शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
वरिष्ठ नागरिक स्थल के सीनियर सदस्य चित्र प्रकाश सक्करवाल जी को संस्था के प्रधान जी डी सक्करवाल द्वारा शॉल ओढ़ाकर फूलो की माला पहनाकर वरिष्ठ रेगर रत्न का स्मृति चिन्ह/शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
संस्था की ओर से पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिक स्थल पर गुड बिहेवियर करने वाले नव रत्न खाजोतिया जी को शॉल ओढ़ाकर फूलो की माला पहनाकर गुड बिहेवियर की शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
संस्था की ओर से पदाधिकारियों द्वारा संस्था के कार्यो में विशेष सहयोग करने वाले कैलाश जौलिया, नन्द किशोर भुराडिया, वासु दुलारिया, हेमन्त मौर्या, नवीन कुरड़िया को विशेष सहयोगी के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 6 अन्य सदस्यो को सक्रिय सदस्य का मेडल दिया गया. जिनमे प्रेम राज खटूमरिया, महेश रस्तोगी, जय दयाल जलुथरिया, ललित सिंघड़िया, सतीश सब्लानिया व याद राम सब्लानिया इत्यादि.