Sunday 08 December 2024 6:04 AM
Samajhitexpress

महावीर सुमन को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि,  समाज सेवा के रूप में उल्लेखनिय  कार्यों पर मिला सम्मान

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़ 29 जुलाई। सत्य साई ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में सेवा भाव के साथ कुशल एवं सफल व्यवसाय के लिए व्यवसायी महावीर सुमन को मानद डॉक्टरेट  की उपाधी से सम्मानित किया गया ।

समाजसेवी महावीर सुमन को पिछले कई वर्षों से सामाजिक रूप से सराहनीय योगदान और उपलब्धियां के लिए उन्हें यह सम्मान जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने, बालक-बालिकाओं को शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने एवं विभिन्न सामाजिक  संगठनों से जुड़ कर सामाजिक सेवाओं की उत्कृष्टता के उच्चतम मानक प्रदर्शित करने पर “डॉक्टर ऑफ सोशल सर्विसेज” की  उपाधि से नवाजा गया । संयुक्त राज्य अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डेलावेयर से संबंध एवं अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त ग्लोबल ह्यूमन पीस  यूनिवर्सिटी के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ.पी. मैन्युअल,वाइस चांसलर माननीय न्यायाधीश डॉ. के. वेंकटेशन, तमिलनाडु सरकार के पूर्व प्रमुख शासन सचिव आईएएस के. सम्पत कुमार, आईएएस टीकमचंद बोहरा,भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राजा मानवेंद्र सिंह, यूजीसी के एक्सपर्ट कमेटी मेंबर डॉ. बी. रामास्वामी के द्वारा सत्य साई ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में महावीर सुमन को  हॉनरेरी डॉक्टरेट प्रदान की गई ।

 महावीर  सुमन ने इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार, मित्रगण/साथियों, बुजुर्गों को दिया जिन्होंने इन्हे जरूरतमन्द, अनाथ एवं बेसहारा व्यक्तियों की सेवा करने का संस्कार दिया एवं यह सम्मान उन व्यक्तियों को समर्पित किया जिनकी सेवा करने से आशीर्वाद स्वरूप यह मिला है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close