सांसद योगेंद्र चांदोलिया द्वारा नार्थ-वेस्ट लोकसभा के बख्तावर गाँव में IGL गैस पाइपलाइन का शुभारम्भ किया
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा के बख्तावर गाँव में वीरवार 18 जुलाई 2024 को जन जन की सेवा का फर्ज निभाने वाले सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने प्रस्तावित IGL गैस पाइपलाइन बिछवाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया l आईजीएल द्वारा प्रस्तावित यह कुकिंग गैस पाइप लाईन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी ।
इस अवसर पर सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि आप सभी को विदित है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से देश के बीपीएल परिवार के लोगों को बहुत लाभ मिला है । गरीब माताओं व बहनों को धुएँ से आज़ादी मिली है । विकास कार्यों की गति यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में तेजी से बढ़ी है । जिसके लिए हम सभी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय की गहराई से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर पश्चिम लोक सभा के मतदाताओ ने मुझे भारी बहुमत से विजयश्री दिलाकर एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी है । जिसके तहत जन जन की सेवा को ही अपना परम् कर्तव्य बनाना ही मेरा ध्येय है ।