नगरपरिषद झालावाड़ द्वारा नमस्ते योजना के अंतर्गत सीवर एवं सेप्टिक टैंक (प्राइवेट) वर्कर्स को पी.पी.ई. किट वितरित किए गए

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही “नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम” (नमस्ते) योजना के अंतर्गत नगरपरिषद झालावाड़ द्वारा सीवर एवं सेप्टिक टैंक (प्राइवेट) वर्कर्स को पी.पी.ई. (PPE Kit) वितरित किए गए। नगरपरिषद झालावाड़ सभापति संजय शुक्ला एवं सहायक अभियंता सौरभ गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई की केंद्र सरकार द्वारा संचालित नमस्ते योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्राइवेट सीवर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा सीवर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स की सुरक्षा के लिए पी.पी.ई. किट (PPE Kit) भेजे गए थे। जोकि गुरुवार को नगरपरिषद द्वारा प्राइवेट सीवर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को वितरित किए गए।
इस दौरान सीवर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स के साथ नगरपरिषद झालावाड़ के सभापति संजय शुक्ला, सहायक अभियंता सौरभ गुप्ता एवं भावेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता संदीप काशवानी, एम.आई.एस. इंजिनर अनिल पुष्पद मौजूद रहे।