राहुल कुमार जाटोलिया ने माया गूगड़ोदिया से बिना दहेज़ के शादी रचाकर दहेज रूपी कलंक मिटाने का संदेश दिया
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के सीकर जिले में स्थित ग्राम रूपगढ़ दातारामगढ़ निवासी दूल्हा राहुल कुमार जाटोलिया जिसके जीवन की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है जब राहुल की उम्र 2 साल की थी तब पिता घर से लापता हो गए थे l छोटे भाई गौरीशंकर के देखभाल की जिम्मेदारी मां भोली – भाली लाचार कभी ससुराल रूपगढ़ और कभी अपनें पीहर में मेहनत मजदूरी कर अपनें भाइयों के पास रहकर दो बच्चों का लालन पालन किया l जब दोनों भाइयों ने होश संभाला तो माता का भी देहांत हो गया था l
दूल्हे के मामा नाथूराम, सुखाराम, नेमीचंद देवातवाल पुत्रगण नारायण लाल रैगर निवासी ग्राम डांसरोली दातारामगढ़ (सीकर) ने बोदूराम गूगड़ोदिया निवासी रघुनाथपुरा जयपुर की पुत्री माया के संग दिनांक 15 जुलाई 2024 को शादी तय कर विवाह संपन्न करवाया l दुल्हन माया अपने पिता की एक ही पुत्री है l दूल्हे राहुल कुमार ने सामाजिक संदेश देते हुए दहेज नहीं लेने का स्वप्रेरित निर्णय लेकर समाज को दहेज रूपी कलंक मिटाने का संदेश दिया l
सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग जाटोलिया एवं सरपंच कमलेश कुमार देवत ने बताया कि राहुल कुमार एम ए फाइनल का विद्यार्थी है तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है l छोटा भाई गौरीशंकर अभी बी ए कर रहा है l पढ़ाई के साथ-साथ राहुल अपना घर खर्च चलाने व छोटे भाई को पढ़ाने ने के लिए मेहनत मजदूरी के कार्य भी करता है l शादी में सभी समाजों के लोगों ने हसीं खुशी से भाग लिया l
दूल्हे राहुल कुमार जाटोलिया द्वारा लिए गए इस निर्णय में लड़की के पिता बोदूराम एवं ननिहाल पक्ष के सभी लोगों का सहयोग रहा l दहेज नहीं लेने के निर्णय को सर्व समाज के लोगों ने सराहनीय कार्य बताते हुए दूल्हे की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, दूल्हा दुल्हन को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया l