Sunday 08 December 2024 4:54 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

राजकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर होम्योपैथी चिकित्सालय की ओर से शहर झालावाड़ में निःशुल्क योग कार्यक्रम

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  आयुश मंत्रालय राजस्थान व भारत सरकार के तत्वाधान में राजकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर होम्योपैथी चिकित्सालय की ओर से प्रातः 6:15 से 7:30 तक शहीद मुकुट बिहारी स्मृति स्थल, अग्निशमन ऑफिस के पास, साकेत नगर, शहर झालावाड़ पर निःशुल्क योग कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।

योग प्रशिक्षक विजय राज सिंह ने बताया आज की जीवनशैली व अनियमित भोजन के कारण लोगो अस्वस्थ रहने लगे है । डिप्रेशन,शुगर, ब्लड प्रेशर,मोटापा, ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों के शिकार होते जा रहे है । कोरोना काल के बाद से लोगो के फेफड़े अभी तक पूरी तरह रिकवर नही हो पाए है । इसके निदान हेतु  राजकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर होम्योपैथिक चिकित्सालय दुआरा प्रतिदिन योगाभ्यास,प्राणायाम एवं योग थेरेपी करवाई जाती है जिसमे योग दुआरा समस्त प्रकार के रोग जैसे कमर दर्द, रक्तचाप, शुगर , गठिया ,बाय , अस्थमा , मोटापा जैसे रोगों का निदान किया जाता है। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली हेतु फ़ूड एवं नूट्रिशन कि जानकारी भी दी जा रही है । इसमें लोग बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रहे है । यह योग कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close