सागर फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण व पौंधा वितरण कार्यक्रम
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरा वाला में सागर फाउंडेशन की सीईओ श्रीमती गोमा सागर के नेतृत्व में दिनांक 05 जुलाई 2024 शुक्रवार को बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सघन वृक्षारोपण किया गया और पौधे वितरित किए गये ।
इस अवसर पर सागर फाउंडेशन की सीईओ श्रीमती गोमा सागर ने बताया कि इस वर्ष 1100 पौधे लगाने व वितरित करने का लक्ष्य है । अब तक लगभग 950 पौधे लगाए व वितरित किए जा चुके हैं l फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गिरधारी बैदी ने बताया कि प्रतिवर्ष गोमा सागर पौधारोपण व परिंडे वितरित करने और लगाने की शुरुआत अपने जन्मदिन से करती है l
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीपिका सागर, पर्यावरण प्रभारी सीमा कपूर, गिरधारी लाल, अनिता जैन, सावित्री मीणा, राजकुमार गोयल, महेश चंद्र, मेघा सैनी, प्रियंका मीणा, योगिता शर्मा व समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे l