राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ झालावाड की बैठक में सर्व सम्मति से कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ l राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ झालावाड के तत्वाधान में झालावाड़ वृत की मासिक बैठक दिनांक 13 मार्च 2024 को खंडिया पावर हाउस परिसर के विधुतेशवर महादेव मंदिर पर जिला अध्यक्ष शौकत अली पठान की अध्यक्षता में आयोजित की गई l बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री विक्रम सिंह शक्तावत की देखरेख में सर्व सम्मति से उपखंड झालावाड़ सिटी की कार्यकारिणी निर्वाचित घोषित की गई l
बैठक में सर्व सम्मति से निर्वाचित उपखंड अध्यक्ष राजकुमार राठौर, कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज सेन, महामंत्री फूलचंद सुथार, संयुक्त महामंत्री मनोज मालव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार रावल एवं उपाध्यक्ष संजय मौर्य आदि का चयन किया गया l इसके अतिरिक्त अभिषेक सिंह एवं अब्दुल सलाम को सदस्य एवं राजेंद्र मेहरा को उपखंड स्तरीय समिति में संरक्षक मनोनीत किया गया l
बैठक के अन्त में संयुक्त महामंत्री पवन पाटीदार एवं महामंत्री महेश कुमावत ने बैठक में सभी लोगों का आभार एवं समापन किया गया l यह जानकारी प्रदेश संगठन मंत्री विक्रम सिंह शक्तावत एवं जिला अध्यक्ष शौकत पठान के संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर दी गई है l