युवा शक्ति सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर अपेक्स हास्पिटल के सहयोग से डा भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन कुन्दनपुरा जगतपुरा में लगया गया l जिसमे मुख्य अतिथि सिप डायरेक्टर नरेश कुमार गोयल जी (IAS) कमलेश कुमार जी, रंजना पाण्डे जी, राकेश कुमार जैन, पिंकी देवी, ईश्वर जी,दीक्षा देवी जी, एडवोकेट मनोज पिंगोलिया रहे l
युवा शक्ति सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य को लेकर ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी, स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, शुगर, बी.एम.आई , दंत जांच व नेत्र जांच व मोसमी बिमारियों आदि की जाँच की गई l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिप डायरेक्टर नरेश कुमार गोयल जी (IAS) कमलेश कुमार जी, रंजना पाण्डे जी, राकेश कुमार जैन, पिंकी देवी, ईश्वर जी,दीक्षा देवी जी, एडवोकेट मनोज पिंगोलिया का संस्थापक युवराज मुण्डोतिया व सभी पदाधिकारीयों के द्वारा राजस्थानी परम्परा के अनुसार माला व साफा व संस्थान का मोमेंटो देखर स्वागत किया गया l
कार्यक्रम का आयोजन रामफूल राणा मिडिया प्रभारी के द्वारा किया गया, जिसमें संस्थान के उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, महासचिव राजेन्द्र कुमार कुलदीप, सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा, जितेन्द्र मुण्डोतिया, दिव्या कराडिया, सन्तोष बैरवा, विनोद अटल, अनिल मुण्डोतिया,मनोहर कान्त मीणा, भारती बैरवा, सुरेन्द्र जांगिड़,मीनू भाटिया,दिनेश परेवा, चन्द्र प्रकाश सेन, आशा बैरवा,राजेश जायसवाल व संस्थान के सभी पदाधिकारीयों ने संस्थान का स्थापना दिवस बड़े घूम धाम के साथ मनाया गया l