शहर में स्थित आधुनिक एवं सार्वजनिक शौचालय पर विशेष स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगरपरिषद झालावाड़ के द्वारा भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी (2.0) के अंतर्गत “स्वच्छ शौचालय अभियान” के तहत शहर में स्थित सभी आधुनिक, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था निरक्षण किया जा रहा है ।
नगर परिषद झालावाड़ आयुक्त अशोक कुमार शर्मा एवं सहायक अभियंता सोरभ गुप्ता ने इस अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों से अपील की कि आधुनिक, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग करके उनको स्वच्छ एवं सुंदर रखने में नगर परिषद झालावाड़ को सहयोग प्रदान करे, जिससे कि स्वच्छ शौचालय अभियान को सफल बनाया जा सके । उक्त निरिक्षण के दोरान एम.आई.एस. इंजिनियर अनिल पुष्पद और सहयोगी संस्था कोहार्ट इंस्टीट्यूशनस के सदस्य अरमान मलिक उपस्थित रहे ।