वर्तमान सामाजिक परिवेश में समाज की एकता और विकास के मुद्दों पर रैगर समाज पंचायतो की भूमिका पर चर्चा की गई l
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के अनुभवी एवं सामाजिक सोच रखने वाले 72 वर्षीय सीनियर सिटीजन व मंगोलपुरी रैगर पंचायत के पूर्व प्रधान व संरक्षक रोहतास कुमार बारोलिया और रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली के संरक्षक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस) द्वारा शुक्रवार 01 दिसम्बर को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव पर चर्चा हेतु रैगर समाज महापंचायत उतम नगर के प्रधान यादराम गाड़ेगांवलिया (उपाध्यक्ष जिला नजफगढ़ SC मौर्चा BJP) के साथ विचार विमर्श किया गया l
रोहतास कुमार बारोलिया और रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया के रैगर समाज महापंचायत उतम नगर के प्रधान यादराम गाड़ेगांवलिया के ऑफिस पर पहुँचने पर प्रधान यादराम गाड़ेगांवलिया द्वारा गर्मजोशी से आदर सत्कार किया गया और प्रधान यादराम गाड़ेगांवलिया ने बड़े भाई का सम्मान देते हुए मुझे अपनी सीट पर बैठाया तथा हम तीनो ने ऑफिस में एकसाथ बैठकर नाश्ता किया l
स्वागत के उपरांत हम तीनो ने आपस में रैगर समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव पर चर्चा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये और वर्तमान सामाजिक परिवेश में समाज की एकता और विकास के मुद्दों पर रैगर समाज की पंचायतो की भूमिका पर भी चर्चा की गई l