मतदान श्रेष्ठ कर्तव्य- ब्रह्माकुमारी मीना
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञानोदय भवन, झालावाड़ में आज मतदान करने की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मीना ने कहा कि मतदान अपने जीवन का श्रेष्ठ कर्तव्य है । मतदान के द्वारा हम अपने देश और राज्य की दशा और दिशा निर्धारित करते हैं । हमें स्वस्थ मन स्थिति को रखते हुए देश और राज्य के हित में 25 नवंबर, 2023 को मतदान अवश्य करना है । इससे हमारे देश और राज्य के विकास में अपनी भूमिका निश्चित होती है । मतदान करने की शपथ ब्रह्माकुमारी नेहा ने दिलाई ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी गीतिका बहन, ब्रह्माकुमारी देवी बहन ,नंदकिशोर भाई , मृणाल भाई राधेश्याम भाई, रमेश भाई, बंशीलाल भाई, अशोक भाई, राजू भाई, नंदकंवर माता, वर्षा बहन, गीता बहन, लकी, शानू बहन, मधु बहन, गोदा बहन, डॉक्टर मंजू अग्रवाल, उमा बहन, रामकली बहन, श्यामा बहन अनेक भाई बहन उपस्थित थे l