रजनी कान्वेंट स्कूल खुरई, ग्वालियर में डॉ अंबेडकर विद्यार्थी दिवस मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रजनी कान्वेंट स्कूल खुरई, ग्वालियर में 7 नवंबर 2023 को डॉ अंबेडकर विद्यार्थी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया l जिसमे मुख्य अतिथि आर. ए. मितल, विशेष अतिथि भंते आनंद, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, इंजीनियर सत्येंद्र बरेया व ओमप्रकाश मौजूद रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमारी बरेया, (संचालिका, रजनी कॉन्वेंट स्कूल) ने की l
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर फूलमाला पहनाकर की उसके उपरांत सभी छात्र छात्राओ ने भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये l
डॉ अंबेडकर विद्यार्थी दिवस के अवसर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे उद्धारक परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी यदि 7 नवंबर 1900 के दिन स्कूल में प्रवेश नहीं करते तो इस देश का संविधान ना लिख पाते, तो शायद हम आज भी शिक्षा के अधिकार से वंचित रहकर स्वाभिमान से जीना भूल जाते l भारतीय सविधान में प्रदत प्रावधान के कारण ही आज हमे शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार प्राप्त हुआ है l
कार्यक्रम सभी वक्ताओ के द्वारा बच्चो को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के संघर्ष के इतिहास से अवगत कराया तथा शिक्षा के प्रति बाबा साहब का योगदान समझा कर शिक्षा के प्रति संकल्पित कर शिक्षा के अधिकार एवं महत्व को समझाया गया l