Sunday 08 December 2024 5:43 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशराजस्थान

नृत्यांगना श्रीमती रक्षंदा नडुविनमनी को बंगलुरु में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान व मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS) के संरक्षकत्व तथा अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में शनिवार 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार और पुरस्कार कार्यक्रम बंगलुरु के बेंसन टाउन में 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया l जिसमे शिक्षा-साहित्य, लेखन,कला व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु 85 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया और कवियत्री डॉ. वै. कस्तूरी बाई द्वारा लिखित पुस्तक “जीवन तुम क्या हो?” का विमोचन किया गया l

कार्यक्रम में नृत्यांगना श्रीमती रक्षंदा नडुविनमनी को गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की ओर से कन्नड़ रंगमंच कलाकार व व्याख्याता श्रीमती प्रेमा नडुविनमनि व शिक्षिका वर्षा क.(सालमिया इंडियन मॉडल स्कूल कुवैत), संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे व अतिथि श्री रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया के कर कमलो द्वारा “ किरण सुपर इंटरनेशनल आइडियल आयरन लेडी अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया l

नृत्यांगना श्रीमती रक्षंदा नडुविनमनी ने सम्मान प्राप्त करने के उपरांत गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की हृद्धय से प्रशंसा व्यक्त करते हुए समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि बंगलौर के कार्यक्रम में “ किरण सुपर इंटरनेशनल आइडियल आयरन लेडी अवार्ड-2023” प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है । मैं गोपाल किरण समाजसेवी संस्था का दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हूँ l

नृत्यांगना श्रीमती रक्षंदा नडुविनमनी, भरतनाट्यम नृत्यांगना, इन्होंने बारह साल भरतनाट्यम से नृत्य शिक्षा प्राप्त किया है । इनको हुबली में आयोजित फिल्म फेस्टीवल में fashion show  का Best iconic eyes अवार्ड प्राप्त हुआ है l 20212023 मार्च में धारवाड़ में आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल में Best Actress  अवार्ड प्राप्त हुआ है ।

“झप ले तुला” मराठी अल्बम के लिए नृत्यांगना रक्षंदा नडुविनमनी अनेक स्थानों के रंगमंच पर अपने नृत्य प्रदर्शन करती आ रही है । राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “कित्तूर उत्सव, हंपी उत्सव में इन्होंने भरतनाट्यम नृत्य प्रदर्शन किया है । भरतनाट्यम क्षेत्र में असाधारण योगदान देने हेतु संस्था की ओर से इन्हें सम्मानित भी किया गया । इस संदर्भ में अनेक राज्यों से पधारे शिक्षक, साहित्यकार, संगीतकार व रंगमंच कलाकार उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close