डॉ. माया सगरे लक्का को बंगलुरु में “सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल आइडियल टीचर रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान व मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS) के संरक्षकत्व व अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में शनिवार 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार और पुरस्कार कार्यक्रम बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया l जिसमे शिक्षा-साहित्य, लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु 85 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में बंगलुरु के रेवा विश्वविद्यालय की सह-आचार्य डॉ. माया सगरे लक्का को शिक्षा-साहित्य लेखन में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था की ओर से अतिथि प्रो. डॉ. प्रेमलता श्रीवास्तव व शिक्षिका वर्षा क.(सालमिया इंडियन मॉडल स्कूल कुवैत) के कर-कमलो द्वारा “सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल इडियल टीचर रत्न अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया l
गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने डॉ. माया सगरे लक्का को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और परोपकार और सामाजिक कल्याण के लिए उनके शिक्षा-साहित्य, लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान को स्वीकार किया । उन्होंने कहा, “हमें यह गर्व है कि हम डॉ माया सगरे लक्का को “सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल आइडियल टीचर रत्न अवार्ड” प्रदान कर रहे हैं ।
डॉ माया सगरे लक्का ने सम्मान प्राप्त करने के उपरांत गोपाल किरण समाजसेवी संस्था की गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि बंगलौर के कार्यक्रम में “सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल आइडियल टीचर रत्न अवार्ड” प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है । मैं गोपाल किरण समाजसेवी संस्था का दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हूँ l