व्याख्याता डॉ. गोखले पंचशीला को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बंगलुरुमें सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में व्याख्याता डॉ. गोखले पंचशीला को शिक्षा व जन साहित्य व महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यों द्वारा विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय :
डॉ. गोखले पंचशीला का जन्म 5 फ़रवरी 1968 को कर्नाटक में हुआ l इन्होने एम. ए., एम. फिल., पी.एचडी. तक की शिक्षा प्राप्त की l अतिथि व्याख्याता, गुलबर्गा विश्वविद्यालय, कलबुरगि में कार्यरत है l
प्रकाशित कृतियां : ‘सद्गति तथा अन्य एकांकी‘, ‘वाणी‘, ‘आम्रपाली‘ , ‘ समर्पण‘ , ‘ क्या भूलूं क्या याद करूं‘ , (समीक्षा )
संपादित कृतियां : ‘वामरत्न‘ , ‘विचार तरंग‘ , ‘ कथा नवनीत‘, ‘उषा प्रियवंदा की प्रतिनिधि कहानियां‘ ,
कार्यशाला/ भागीदारी : चार
रिसर्च पेपर : लगभग सत्तर से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेख प्रकाशित हैं ।
सम्मान व पुरस्कार :
1. ‘सद्गति तथा अन्य एकांकी‘ के लिए कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार, प्रसारंग,गुलबर्गा विश्वविद्यालय, कलबुरगि,
2. ‘सद्गति तथा अन्य एकांकी‘ के लिए राज्यस्तरीय कर्नाटक जनसेवा साहित्य पुरस्कार, बीदर।
3. कर्नाटक महिला हिंदी सेवा समिति द्वारा वरिष्ठ हिन्दी सेवी पुरस्कार, बेंगलुरु ।
4. महात्मा फुले टैलेंट रिसर्च अकादमी, नागपुर, द्वारा सम्मान ।
5. महात्मा गांधी इंटरनेशनल पीस अवार्ड : इंद्रप्रस्थ चैरिटेबल ट्रस्ट, सातारा ।
6. ‘ आदर्श शिक्षिका‘, गौरव पुरस्कार, पुणे ।
7. डॉ.बी.आर.अंबेडकर साहित्य सृजन सम्मान, लखनऊ।