नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन पिंगोलिया को नांगलोई में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई जाएगी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नांगलोई में विगत दिनों रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष पद पर चेतन पिंगोलिया का सर्वसम्मति से चयन किया गया l रविवार 24 सितम्बर 2023 को नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन पिंगोलिया सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर शपथ ग्रहण कराई जाएगी l जिस कार्यक्रम मे रैगर समाज के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे l
समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि आगामी रविवार 24 सितम्बर 2023 को नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन पिंगोलिया सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर शपथ ग्रहण कराई जाएगी l नांगलोई में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है जिसमे सभी को आमंत्रित किया जा रहा है l सामाजिक एकता व एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है ।