Sunday 20 April 2025 10:37 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

सुधाकर साहित्य परिषद् झालावाड़ ने मनाया ’हिन्दी दिवस समारोह’

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़ 15 सितम्बर । सुधाकर साहित्य परिषद् झालावाड़ की ओर से गुरूवार रात्रि को हिन्दी दिवस समारोह स्थानीय हिन्दी साहित्यकार स्व. श्री ग्यारसीलाल सेन के हिन्दी अवदान पर संगोष्टी के रूप में मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक अम्बालाल ने कहा कि हिन्दी के प्रयोग से ही सामाजिक एकता और संस्कृति को एकाकार किया जा सकता है । अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने हिन्दी प्रसार के अवदान में स्व. ग्यारसीलाल सेन के हिन्दी लेखन पर चर्चा की ।

विशिष्ट अतिथि कवि एवं व्यंगकार राकेश नैयर ने कहा कि आज हिन्दी भारत देश में तो प्रतिष्ठित है ही सही परन्तु विदेश के अनेक देशों में हिन्दी भाषा का जो प्रसार बढ़ा है उसमें विदेश में बसे हजारो भारतीय प्रवासियों का योगदान है । परिषद् अध्यक्ष डॉ. साधना गुप्ता ने कहा कि झालावाड़ में हिन्दी लेखन के प्रसार में स्व. ग्यारसीलाल सेन के हिन्दी लेखन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उन्होंने सेन की हिन्दी काव्य कृति ‘कोमल किसलय’ की समीक्षा प्रस्तुत की । परिषद् उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ‘शान्तेय’ ने स्व.सेन के हिन्दी लेखन को विशिष्ठ बताकर उन्हें साहित्य के पुरोधाओं को अमर करने वाला बताया। परिषद् के महामंत्री इतिहासकार ललित शर्मा ने स्व. सेन की हिन्दी अनुवाद कला के प्रसार पर किये गये प्रयासों की चर्चा की ।

परिषद् के संयुक्त मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा एवं परामर्शदाता डॉ. विक्रम टांक ने स्व. सेन की हिन्दी सेवा के संस्मरण सुनाये । संगोष्ठी में श्याम कुमार वर्मा ने कहा कि स्व. सेन के हिन्दी प्रेम के कारण उनके संयोजन में झालावाड़ के साहित्य जगत में पहली बार 1995 ई. में हिन्दी बचाओं के तहत विशाल आम रैली निकाली गई थी । संगोष्ठी का संचालन ललित शर्मा ने एवं आभार ज्ञापित राजेन्द्र प्रसाद ‘शान्तेय’ ने किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close