मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान ने समर्थ को किया सम्मानित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 22 अगस्त । मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान जयपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मान समारोह 21 अगस्त 2023 को राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान ऑडिटोरियम दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित किया गया। इस आयोजन में धनीराम समर्थ को राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक सद्भावना सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उनके झालावाड़ आवास पर इष्ट मित्रगणों द्वारा बधाई दी गई l जिस पर धनीराम समर्थ द्वारा सभी का व मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान जयपुर का आभार व्यक्त किया गया तथा कहा कि यह वरिष्ठ नागरिक सद्भावना सम्मान 2023 के रूप में दिया गया है ।