Saturday 19 April 2025 1:34 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

चुन्नीलाल पिंगोलिया जी के बेटे ने फौजी बनकर अपने माता-पिता, गाँव व रैगर समाज का नाम रोशन किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l चोमू विधानसभा क्षेत्र के सामोद निवासी चुन्नीलाल पिंगोलिया जी खनन कार्य करके अपना जीवन उपार्जन करते हैं l चुन्नीलाल जी के चार पुत्र और एक पुत्री है उन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने संतानों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया, चुन्नीलाल जी के तीसरे पुत्र का प्रारंभ से ही फौज में जाने का सपना देखा l प्राचीन समय से एक कहावत प्रचलित है;

जननी जने तो संत जने या दाता या सूर,

नहीं तो जननी बाँझ रहे, काहे गवांये नूर l

राजेन्द्र कुमार सबल समोद से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनीष ने अपने सपने को पूरा करने के लिए शीघ्र ही परमवीर डिफेंस एकेडमी ज्वाइन की, वहां कोच अजय गागर के उचित प्रशिक्षण की मदद से फिजिकल की कठिन मेहनत की l प्रारंभ मे मनीष ने कई बार फिजिकल क्वालीफाई किया, लेकिन रिटर्न में रह जाता l फिर भी मनीष ने हार नहीं मानी पुनः कठिन मेहनत और लगन के साथ दोबारा तैयारी की  l 2022 में मनीष की मेहनत रंग लायी मनीष ने अग्निवीर का फिजिकल क्वालीफाई किया और रिटर्न मे भीं अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त की और फौजी बनने का सपना साकार किया l

आज मनीष अपने माता-पिता का, खुद का और अपने कोच (अजय गागर )का सपना पूरा करके पहली बार फौजी बनकर घर लौटा l ग्राम पंचायत सामोद व ग्रामवासियों की ओर से मनीष का भव्य स्वागत किया गया स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भीं मनीष को शुभकामनायें दी l

गांव के मुख्य बाजार होते हुए घर तक भव्य रैली के आयोजन किया गया l जैसे ही मनीष घर पहुंचा माता-पिता की आंखें खुशी से नम हो गई l मनीष ने अपना सम्मान अपने माता पिता को समर्पित किया l

advertisement

चुन्नीलाल जी के संपूर्ण परिवार में यह पहला मौखा है जो सरकारी सेवा में चयनित होकर उनके पुत्र ने परिवार का नाम रोशन किया है l  हर एक माता पिता का सपना होता कि उनकी संताने सफल होकर एक कुशल जीवन व्यतीत करें l वर्तमान में मनीष की तरह से कई युवा साथी हैं जो अन्य प्रकार की कंपटीशन की तैयारियां कर रहे हैं उनके माता-पिता भी उनसे मनीष जैसी सफलता की आशा करते हैं l

मनीष का सफलता अर्जित करना उन युवा साथियों के लिए एक बहुत ही सुंदर प्रेरणा है, जो सफलता पाने के लिए एक दो बार के प्रयास में विफल होकर और निराश होकर घर बैठ जाते है l हम सब आशा करते है कि जो युवा कामयाब होने के लिए प्रयास कर रहे है उन्हें मनीष की यह सफलता प्रोत्साहित करेगी l

समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से मनीष पिंगोलिया सुपुत्र चुन्नीलाल पिंगोलिया जी ने अग्निवीर का फिजिकल क्वालीफाई कर सरकारी सेवा में चयनित होने पर बधाई व शुभकामनायें l (RKSS)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close