Monday 13 January 2025 2:10 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत की कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रैगर समाज के हितों की रक्षा लिए प्रयासरत समाज के समाज सुधारको द्वारा बनाई गई मूल संस्था दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के तत्वाधान में रविवार 6 अगस्त 2023 को प्रात: 11 बजे रैगरपुरा करोलबाग स्थित श्री गंगा मंदिर में कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग निर्धारित एजेंडे पर चर्चा के साथ प्रधान रामजीलाल बोकोलिया की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।

रविवार को रैगरपुरा करोलबाग स्थित श्री गंगा मंदिर कार्यालय में मंत्रिमंडल के पदाधिकारियों ने धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज व त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वालित कर पुष्प अर्पित किये उसके उपरांत कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग में पूर्व निर्धारित एजेंडे के तहत महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया ने उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए सर्वप्रथम पिछली मीटिंग की कार्यवाही पर किये गए कार्यो से सदस्यों को अवगत करा कर अनुमोदित कराया ।

महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया ने पूर्व निर्धारित एजेंडे के तहत 19-11-2022 से 31-03-2023 के कार्यकाल की आय-व्यय की ऑडिट रिपोर्ट पेश की, जिस पर पूर्व प्रधान कुंदनलाल खटनावलिया,लेखराज चांदोलिया, सुन्दरलाल नोगिया, कृषण कुमार सिवाल व रोहताश कुमार बारोलिया द्वारा रिपोर्ट को लेकर चर्चा के दौरान सभी ने अपने अपने सुझाव व विचार व्यक्त किये और चर्चा के उपरांत रिपोर्ट को पारित कर दिया गया । इसके अलावा पंचायत की गतिविधियों, कार्यों व भावी योजनाओ के संबंध में अवगत कराया गया ।

रैगर समाज के युवाओं की सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी बढाकर उन्हें पंचायत के द्वारा सामाजिक विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु मंत्रीमंडल ने युवा प्रकोष्ठ का गठन करने की घोषणा की और कुछ पदाधिकारियों के नाम कार्यकारिणी सदस्यों के समक्ष रखे, जिस सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की l महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया ने बताया कि प्रतिभागी युवा न केवल विकास के लिए एक प्रमुख मानव संसाधन हैं बल्कि वे सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक विकास और तकनीकी नवाचार के लिए मुख्य उत्प्रेरक भी हैं । उनकी कल्पनाए, आदर्श, ऊर्जा और दृष्टि समाज के निरंतर विकास के लिए आवश्यक हैं ।

रामस्वरूप बोकोलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की पंचायत हमारा परिवार है और जैसे परिवार की रक्षा करना हमारा फ़र्ज़ है उसी प्रकार पंचायत के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करना हमारा कर्तव्य है l रैगर पंचायत का उद्देश्य रैगरों को भाईचारे के साथ एकजुट कर सामाजिक एकता बनाए रखना और समाज के लिए शिक्षा, मानव कल्याण और सेवा का कार्य तन-मन-धन से करना है ।

मीटिंग में प्रधान रामजीलाल बोकोलिया, उपप्रधान नवीन कुरडिया, महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल व कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द् बडोलिया उपस्थित रहे l इसके अलावा पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सिवाल, कुंदनलाल खटनावलिया, प्रदीप मोहन चान्दोलिया, कार्यकारिणी सदस्यों में प्रमुख किशोर फलवाडिया, सुंदर लाल नोगिया, रोहताश कुमार बारोलिया, राजेश चान्दोलिया, उमराव हिंगोनिया, रामस्वरूप बोकोलिया, लेखराज चान्दोलिया, यादराम कनवाडिया, रोशन कांसोटिया, हरिनारायण कांसोटिया, रवि सकरवाल, नरेंद्र अटल, हरीश दोतानिया, मीरा तोंगरिया, ललिता जाजोरिया, सुनीता चान्दोलिया, सरिता जग्गरवाल,राजेन्द्र खोलिया, कृषण कुमार सिवाल सहित लगभग 50 गणमान्य सदस्य मौजूद रहे l

बैठक में प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि रैगर समाज द्वारा जो हमें सहयोग प्राप्त हुआ है उसके लिए रैगर पंचायत हमेशा आभारी रहेगी तथा भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की उम्मीद रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close