Sunday 08 December 2024 6:52 AM
Samajhitexpressताजा खबरेंनई दिल्लीलाइफस्टाइल

श्री गंगा माई सेवा समिति रैगर पुरा द्वारा गंगा दशहरे के उपलक्ष्य पर धूमधाम से 13वी  भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  श्री गंगा माई सेवा समिति रैगर पूरा (करोलबाग) के तत्वाधान में गंगा जन्मोत्सव/दशहरा के उपलक्ष्य पर मंगलवार 30 मई 2023 को प्रात: 9 बजे श्री गंगा मंदिर, 53 रैगर पुरा, आर्य समाज रोड, करोलबाग, नई दिल्ली से 13वी भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी l जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि दुष्यंत कुमार गौतम (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा व सांसद राज्यसभा) के द्वारा विधिविधान से पूजन कर किया जायेगा l श्री गंगाजी की भव्य शोभायात्रा गंगा मंदिर से शुरू होकर करोलबाग क्षेत्र में भ्रमण कर गंगा मंदिर पर ही समापन होगा l

पुराणों और शास्त्रों के मतानुसार भागीरथ की कड़ी तपस्या के बाद ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में मां गंगा का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था । तभी से मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन अगर हस्त नक्षत्र भी हो तो इसका महत्व कई गुणा बढ़ जाता है और गंगा स्नान का पुण्य भी कई गुणा प्राप्त होता है । गंगा दशहरा गौरव का दिन है । माना जाता है कि गंगाजल से पवित्र इस पृथ्वी पर कुछ भी नहीं है । गंगा केवल नदी नहीं है, यह जीवनदायिनी, पतित पावनी, पापमोचनी, पवित्र प्राणप्रिया और सबसे बढ़कर मां गंगा है ।

आयोजक व संयोजक अशोक सिवाल ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि 13वी भव्य शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि दुष्यंत कुमार गौतम (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा व सांसद राज्यसभा), अतिथि क्षेत्रीय विधायक विशेष रवि व पूर्व मेयर योगेन्द्र चांदोलिया सहित समाज के अन्य गणमान्य महानुभाव शामिल होंगे l शोभायात्रा गंगा मंदिर से शुरू होकर विष्णु मंदिर, श्री बाबा रामदेव मंदिर, सरस्वती मार्ग, आर्य कन्या पाठशाला,श्री विष्णु मंदिर मार्ग, पदम् सिंह रोड, गुरु रविदास मार्ग, टैंक रोड, शिव मंदिर, रतिया वाली प्याऊ देव नगर, शिव मंदिर बापा नगर से आर्य समाज रोड होती हुई श्री गंगा मंदिर पर पहुंचेगी l शोभा यात्रा के अंत में सभी भक्तो को प्रशाद वितरण किया जायेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close