रेगर समाज का तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कल मंगलवार 30 मई को गुलाबपुरा में होगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (सुखदेव आरटिया बिजयनगर) l आम चौखला रेगर समाज सेवा समिति ब्रांच गुलाबपुरा, धानेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में रैगर समाज का तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन गुलाबपुरा में खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मंदिर पर 30 मई को आयोजित होने जा रहा है । जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। हलवाई धनराज माली अपनी टीम के साथ रसोई सामग्री तैयार करने लग गए हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलाल जी जाट राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार, अध्यक्षता कर्नल दुर्गा लाल बदलोटिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, विशिष्ट अतिथि धनराज गुर्जर पूर्व चैयरमेन गुलाबपुरा नगरपालिका, विशिष्ट अतिथि सुमित जी काल्या अध्यक्ष नगर पालिका गुलाबपुरा, धीरज जी गुर्जर राज्यमंत्री बीज निगम राजस्थान सरकार, जब्बर सिंह सांखला विधायक आसींद, श्रीमति गंगा देवी वर्मा विधायक बगरू, हगामी लाल जी मेवाड़ा पूर्व विधायक आसीन्द, रामलाल जी गुर्जर पूर्व विधायक आसींद हुरड़ा, कृष्णा सिंह राठौड़ प्रधान हुरड़ा, उगंता देवी सूंकरिया प्रधान मोजमाबाद दोसा, कैलाश जी देवतवाल जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा, नीरज जी जागृत जिलाध्यक्ष अजमेर, रतन लाल जी मुंडेतिया जिला अध्यक्ष शाहपुरा, रामस्वरूप सलामडिया जिला अध्यक्ष केकड़ी, हस्तीमल चौधरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुरडा, मधुसूदन पारीक नगर अध्यक्ष कांग्रेस गुलाबपुरा, सांवर नाथ योगी उपाध्यक्ष नगर पालिका गुलाबपुरा, सांवर लाल गुर्जर मंडल अध्यक्ष भाजपा हुरडा, हरीश शर्मा अध्यक्ष भाजपा गुलाबपुरा, मनीष जी मेवाड़ा अतिथि रहेंगे ।
30 मई को प्रातः 6:00 बजे दूल्हे दुल्हन मय बारातियों के विवाह स्थल पहुंचेगें । उसके बाद प्रातः 7:00 श्री राम मंदिर से कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ प्रारंभ होगी। यहां से बस स्टैंड रोड, गुरु पन्ना मार्केट, होते हुए बड़ौदा बैंक, टीकम चौराहा, सदर बाजार, बावड़ी चौराहा से चार बत्ती चौराहा होते हुए विवाह स्थल पहुंचेगी । जहां पर स्वागत गेट पर तोरण की रस्म निभाई जाएगी । फिर रामलाल जी महाराज गायत्री परिवार के टीम के द्वारा विवाह संपन्न कराया जाएगा । विवाह समारोह की तैयारियों का जायजा लेने कार्यकारिणी अध्यक्ष पूरणमल उज्जैनिया. समिति अध्यक्ष गणपत लाल तुनगरिया,मंगल चंद डडवाडिया अध्यक्ष धानेश्वर कार्यकर्ता लादू लाल गोलिया, सीताराम पंवार, रतनलाल मुंडोतिया, रामपाल नुवाल, बाबूलाल नुवाल, मूलचंद नुवाल , गोपाल सुकरिया, सुखदेव आरटिया, रघुनाथ बडारिया, महावीर बडारिया, महेंद्र डडवाडिया, नारायण मुंडेतिया, सांवरा उजीरपुरिया, घनश्याम तुनगरिया, गजराज तुनगरिया, मनोज तुनगरिया, लालचंद बडारिया आदि समाजसेवियोंने विवाह स्थल का जायजा लिया ।