Friday 18 April 2025 3:13 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानशिक्षा

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत द्वारा रविवार को करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत द्वारा सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए  रविवार 07 मई 2023 को पंचायत कार्यालय श्री गंगा मन्दिर 53 रैगर पुरा में दसवीं, बारहवीं कक्षा एवम् ग्रैजुएट बच्चों के लिए केरियर काऊंसिलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे समाज के अनुभवी परामर्शदाता रोहित खटनावलिया जी, के. के. सिवाल जी, जितेन्द्र माछलपुरिया जी व पवन आलुरिया जी ने विभिन्न क्षेत्रो से सम्बंधित ज्ञानवर्धक जानकारियां बच्चो व अभिभावकों से सांझा की l

केरियर काउंसलिंग यानि एक ऐसी सेवा जो बच्चो को एक बेहतर करियर चुनने में या उन्हें अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल करने में मदद करता हो उसे करियर काउंसलिंग या करियर कोचिंग कहा जाता है । बच्चे की करियर काउंसलिंग जैसी बातें केवल उच्च वर्गीय पढ़ें-लिखे परिवारों तक ही सीमित है l मध्यम वर्गीय परिवारों में बच्चे की करियर काउंसलिंग जैसी बातें कोई मायने नहीं रखती हैं l मध्यम वर्गीय परिवारों में बच्चे का करियर नम्बरों के आधार पर तय किया जाता है, उसकी व्यक्तिगत पसंद या रुचि के आधार पर नहीं l इन परिवारों में शानदार करियर बनाने के लिए बच्चों पर काफी दबाव डाला जाता है l

बच्चों की दसवीं, बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद बच्चों और उनके माता-पिता को करियर की चिंता ज्यादा रहती है । इसी समस्या के समाधान के लिए दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया ने समाज के अनुभवी परामर्शदाता रोहित खटनावलिया जी, के. के. सिवाल जी, जितेन्द्र माछलपुरिया जी व पवन आलुरिया जी से आग्रह किया कि वे समाज के बच्चो की करियर काउंसलिंग करें l

करियर काउंसलर के. के. सिवाल जी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चारो काउंसलिंग सदस्यों के चार टॉपिक्स थे, दसवीं, बारहवीं कक्षा के बाद बच्चो को क्या करना उनके भविष्य के लिए बेहतर होगा, प्राइवेट सेक्टर, सरकारी सेक्टर व जनरल टॉपिक पर समाज के गणमान्य अनुभवी परामर्शदाताओ ने बच्चो की काउन्सलिंग की l करियर काउंसलिंग की मदद से मौजूद अभिभावकों को उनके बच्चो के करियर में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु उचित सलाह दी गई l

करियर काउंसलिंग के कार्यक्रम के दौरान सभी अनुभवी परामर्शदाताओ ने कहा कि दुनिया का हर इंसान अपने आप में अनोखा है । उनके अंदर कई ऐसे गुण और अवगुण मौजूद हैं जो दूसरे व्यक्तित्व में मौजूद नहीं होते । अगर वह अपने स्किल और प्रतिभा को पहचान कर उन क्षेत्र में करियर बनाने का प्रयास करे तो सफलता उनके चरण चूमेगी l पढ़ाई पूरी करने के बाद सभी लोगो को करियर चुनने में बड़ा कंफ्यूजन होता है । जिसके कारण वे और उनके परिजन लगातार परेशान रहते है ।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सीवाल जी, कुंदन लाल खटनावलिया जी, के के सिवाल जी, मान रोहित खटनावालीय जी, पवन आलुरिया जी और दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया जी, उपप्रधान नवीन कुरडिया जी, महामन्त्री जितेन्द्र माछलपुरिया जी, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल जी, व खुशहाल चन्द बड़ोलिया जी सहित कार्यकारिणी सदस्य व बच्चे व उनके अभिभावकगण शामिल हुए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close