नरेश रैगर की मौत के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l विगत 28 मार्च 2023 को नरेश रैगर निवासी ग्राम शिवदासपुरा तहसील चाकसू को अपराधियों द्वारा जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था l जिसकी एफआईआर थाने में उसी दिन दर्ज करवा दी गई थी l लेकिन पुलिस द्वारा आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई और प्रशासन द्वारा भी मृतक के पीड़ित परिवार को सहायता राशि नहीं दी गई l मृतक के पीड़ित परिवार ने राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर कार्यवाही करने हेतु गुहार लगाई l
ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों ने गुहार पर कार्यवाही करते हुए सोमवार 08 मई 2023 को प्रदेश महासचिव ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया, उपाध्यक्ष बृजमोहन मौर्य, उपाध्यक्ष सुखदेव अटल व मृतक के पिता चिरन्जीलाल व मृतक के चाचा कैलाश चन्द रैगर सबसे पहले मुख्यमंत्री निवास पर देवाराम सेनी व अन्य अधिकारियों से मिलकर मृतक नरेश रैगर को मौत के घाट उतारने वाले अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी करवाने एवं पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा l
मुख्यमंत्री निवास पर ज्ञापन देने के उपरांत जिला कलेक्टर जयपुर प्रथम दिनेश शर्मा व जिला कलेक्टर दक्षिण अबूबक्र से मिलकर सहायता राशि दिलवाने बाबत ज्ञापन दिया तथा अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करवाने बाबत पुलिस कमिश्नर व पुलिस उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया l