11 फरवरी से लापता अभिषेक बाकोलिया का राजस्थान पुलिस आज तक नहीं लगा पाई सुराग
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, जोधपुरा रैगर मौहल्ला निवासी अभिषेक बाकोलिया पुञ धोलाराम बाकोलिया 11 फरवरी को सुबह उदयपुर कंपनी जाने का बोल कर घर से निकला था जो ना तो उदयपुर पहुचा है ना ही वापस घर, जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी के बारे में अमरसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गुमशुदगी के मामले की जांच कर रही है, लेकिन 58 दिन बाद भी पुलिस को लापता अभिषेक बाकोलिया का सुराग नहीं मिला है । आखिर लापता अभिषेक बोकोलिया को धरती निगल गई अथवा आसमान, यह रहस्य सुलझाने में राजस्थान पुलिस विफल साबित हो रही है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लापता अभिषेक बोकोलिया के परिजन न्याय की आशा लिए राजस्थान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की चौखट पर भटक रहे हैं और उनको आश्वासन से ही भरोसा करना पड़ रहा है l 19 फरवरी को गुस्साए परिजनों ने लापता अभिषेक बाकोलिया का पता लगाने की मांग को लेकर अमरसर थाने के पुलिस अधिकारियों से मिल कर मांग की थी कि नवीनतम तकनीक के माध्यम से लापता अभिषेक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल कर जांच पड़ताल शुरू कर पता लगाया जाए l
कई अनसुलझे प्रश्न परिजनों के मन में उसी दिन से घूम रहे हैं कि आखिर वह कौन लोग है जिन्होंने अभिषेक बाकोलिया को गायब करने की घटना की साजिश को अंजाम दिया और वह आज तक बेखौफ घूम रहे हैं? क्यों पुलिस अभिषेक के मोबाइल की कॉल डिटेल नहीं निकाल रही है, पुलिस किसको बचाना चाहती है?
यह सब यक्ष प्रश्न बार-बार अब आम जनमानस के लोगों में भी घुमडने लगे है l सभी शुभचिंतक अभिषेक को सकुशल देखने के लिए उत्सुक हैं, इंतजार इस बात का है कि कब पुलिस लापता अभिषेक को ढूढ पाती है?