रैगर समाज पंचायत मादीपुर (पंजी०) द्वारा रविवार को भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज पंचायत मादीपुर (पंजी०) की ओर से होली के पावन अवसर पर रविवार 5 मार्च 2023 को श्री विष्णु मन्दिर मादीपुर के परिसर में प्रधान श्री जगदीश जलूथरिया की अध्यक्षता में होली का रंगारंग व मंगल मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे अनेक सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनो के पदाधिकारीगण व अनेक गणमान्य महानुभावो ने शामिल होकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाये दी ।
कार्यक्रम में मादीपुर के माननीय विधायक गिरीश सोनी, मादीपुर के निगम पार्षद साहिल गंगवाल भी अपनी टीम के साथ शामिल हुए और चन्दन की गुलाल का टीका लगा कर सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी l
इस अवसर पर मादीपुर पंचायत के प्रधान जगदीश जलूथरिया अपने समस्त मंत्रिमंडल के साथ आने वाले सभी महानुभावो का चन्दन का तिलक लगा कर स्वागत कर रहे थे । परिसर में फूलों और चंदन संग होली खेली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे खज़ान सिंह बारोलिया ने अपने मधुर गीतों से मन मोह लिया l
कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी महानुभावो को गर्मागर्म पकोड़े, चाय व स्वादिष्ट जलेबी मिष्ठान परोसने की बड़ी सुंदर व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया l