महोत्सव संचालन कमेटी (पंजी०) द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l महोत्सव संचालन कमेटी (पंजी०) द्वारा रविवार 5 मार्च 2023 को श्री बाबा रामदेव मन्दिर, बीडन पुरा, करोल बाग मे होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे संचालन कमेटी के प्रधान मनोहर लाल चांदोलिया ने सभी आगुन्तको का अपनी टीम के साथ भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान अनेक सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनो के लोगो ने होली मंगल मिलन कार्यक्रम मे शामिल होकर एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी ।
कार्यक्रम में करोल बाग के माननीय विधायक विशेष रवि, देवनगर के निगम पार्षद महेश खीची भी अपनी टीम के साथ शामिल हुए और चन्दन की गुलाल का टीका लगा कर सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी l
महोत्सव संचालन कमेटी (पंजी०) के प्रधान मनोहर लाल चांदोलिया ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधुओ का फूल माला पहनाकर व शाल ओढाकर अभिनन्दन किया तथा होली की टोपी व चन्दन की गुलाल का टीका लगा कर गले मिलकर एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी । रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत काजू बादाम पिस्ता व दूध से निर्मित ठंडाई पेश की गई, जिसका सभी ने आनंद के साथ लुत्फ़ लिया और जमकर तारीफ की ।