खटीक समाज का दिल्ली में ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मान समारोह संपन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l संत दुर्बल नाथ मिशन भारत एवं डॉ गंगाराम निर्वाण शिक्षा प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान -अर्पण समारोह एवं विचार गोष्ठी जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ दिल्ली पर आयोजित किया गया । जिसमें दिल्ली एवं 11 राज्यों के 140 से अधिक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर समाज को गौरवान्वित करने का उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी समाजिक बंधुओं को मुख्य अतिथि विजेंद्र बडगूजर जी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक निर्वाण जी एवं मंच संचालन प्रोफेसर रवि महिंद्रा जी के द्वारा किया गया ।
समारोह में मुख्य अतिथि आदरणीय विजेंद्र बढ़ग़ुज्जर उपाध्यक्ष,अनुसूचित जाति आयोग हरियाणा ने कहा कि किसी भी समाज का उत्थान शिक्षा से ही संभव हैं अब समाज को शिक्षा की और अधिक ध्यान देना होगा l विशिष्ट अतिथि अनुभव चक, राष्ट्रीय चिंतक ने कहा कि अब खटीक समाज को एक होना पड़ेगा तभी अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं l विशेष अतिथि अंतराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ तिलक तंवर ने कहा कि हमें हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए क्योंकि सकारात्मक सोच से समाज में परिवर्तन होगा l इसी क्रम में विशेष अतिथि IRS कमिश्नर राजेंदर सामैरिया ने कहा कि समाज में अच्छा काम करने वालो का हमेशा हौसला बढ़ाना चाहिए l
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि महेद्रा ने कहा कि जो भी समाज के प्रबुद्ध और सक्षम लोग हैं, उन्हे अब आगे आना होगा और समाज को दिशा देनी होंगी, क्योंकि प्रबुद्ध लोग ही देश-समाज को आगे ले जा सकते हैं इतिहास इस बात का साक्षी हैं l प्रोफेसर रवि महेद्रा ने आगे कहा कि दिल्ली में संत दुर्बल नाथ जी के नाम से छात्रावास का निर्माण होना चाहिए, ताकि देश भर से आने वाले विधार्थी यहां रह कर UPSC और दूसरी प्रतियोगीताओ की तैयारी कर सके l उपस्थित सभी अतिथियों व प्रबुद्ध लोगो का ह्रदय से हार्दिक धन्यावाद करते है और विस्वास दिलाते हैं कि समय समय पर समाज के उत्थान हेतु विचार गोष्ठियों का आयोजन कर प्राप्त सुझावों पर अन्य समाजिक संगठनों के साथ अमल करने का संकल्प लेते हैं l
इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली,चंडीगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना से लोग शरीक हुए l सभी वक्ताओ ने समाज की सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक,शिक्षा और खेलो में कैसे भागेदारी हो इस पर गंभीर मंथन हुआ l इस समान समारोह में शिक्षा, खेलो,साहित्य, पत्रकारिता, राजनीति, नौकरशाओ , समाज सेवा, व्यवसाय,व विधार्थियो को सम्मानित किया गया l सर्वप्रथम चौधरी प्रभाती अवार्ड से सम्मानित किये गए हरबश राजौरा ने खटीक समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला l विशेष अथिति एडवोकेट भरत सिंह ने भी अपने भाषण में समाज का उथान कैसे हो इस पर प्रकाश डाला l
कार्यक्रम में वीपी सिंह, पार्षद कविता चौहान,पूर्व मेयर मीनाक्षी सूर्यवंशी,हीरा लाल राजस्थानी, डॉ सिद्धार्थ सोनकर, पार्षद साहिल गंगवाल, दीपांकर चौहान, आकाश वर्मा, अनिल चावला, योगेश दायमा, एडवोकेट दिलीप, इंस्पेक्टर खेमचंद, ओलिंपिईयन पूजा खन्ना,छात्र नेता अभिषेक सोनकर, पत्रकार बृजेश नवेरिया, मनीष सूर्यवंशी, इन्द्रेश सोनकर, शिव चरण सूर्यावंशी,डॉ चंद्र सेन, प्रोफेसर नीतू, प्रोफेसर कमल, प्रोफेसर जश्नविंदर, प्रोफेसर सुरेंदर,प्रोफेसर चसूल, डॉ मिलन,केतन चक, मामराज बढ़ग़ुज्जर, हरिचंद राजौरा, सुरेंदर बहल, के अल राजौरा, जयदेव बगोरिया,रामनिवास तंवर, विनोद सोनकर, मुकेश राजौरा, शशि मेवलीवाल, इंस्पेक्टर अशोक बगोरिया, धर्मेश महेद्रा, रजनी सूर्यवंशी, राजेश महेद्रा, हेमंत गंगवाल, चेयरमैन दौलत राम सोलंकी, रामप्रताप, डॉ सुरेश मालकनी,मुकेश राजौरा, आर के नागर, रमेश खीची, सोनू बसवाला,किशन बगोरिया आदि सैकड़ो प्रबुद्ध लोग देश भर से इस सम्मान समारोह में शामिल हुए l
कार्यक्रम के अंत में समारोह की अध्यक्षता कर रहें मान्यवर अशोक निर्वाण ने देश भर से आए समस्त प्रबुद्ध लोगो का आभार व्यक्त किया और साथ ही सभी समाज बंधुओ से समाज को एकजुट करने का आह्वान किया l