Sunday 08 December 2024 5:23 AM
Samajhitexpressजयपुरराजस्थानशिक्षा

झालावाड़ के रा. उ. मा. विधालय में बालिका उत्सव का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l  झालावाड़ के रा. उ. मा. विधालय मऊ बोरदा में शनिवार 24 सितम्बर को बालिका उत्सव का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सियाराम नागर प्रिंसिपल सारोला कलां व प्रभारी तुषार मीणा व्याख्याता शामिल हुए l मोड़ी भीमसागर प्रिंसिपल भारती मीणा, धानोदा कलां प्रिंसिपल कृष्ण मुरारी गोचर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l

इस कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओं ने विज्ञान गणित सामाजिक हिंदी के मॉडल व चार्ट व स्कूल दस्तावेज नजरी नक्शा दिशाओं की जानकारी के माडल बना कर अच्छे ढंग से प्रस्तुति दी l इस कार्यशाला में समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया l मंच का संचालन महावीर जैन ने किया l

कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल बाबू लाल रैगर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे समस्त स्टाफ व मेहमानों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में शिव प्रसाद नागर, नवीन गोतम, मोहन लाल सालोदिया, गणेश राम मीणा, रामबिलास मीणा व ओम प्रकाश ने सहयोग प्रदान किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close