राजेंद्र कुमार सबल के नेतृत्व में चोमू क्षेत्र में सामाजिक न्याय यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व राजेंद्र कुमार सबल) l भीम आर्मी भारत एकता मिशन/ आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश अनुसार विधानसभा चोमू क्षेत्र में तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सबल के नेतृत्व में सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी, उपाध्यक्ष शोएब खान, भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष रणजीत मौर्य भिंडा, बी एम मोखरिया, अमरचंद हरसोलिया, ग्रामीण अध्यक्ष (आ.स.पा.) राजकुमार बेनीवाल आदि उपस्थित रहे l
इस सामाजिक न्याय यात्रा में कालाडेरा, इटावा, उदयपुरिया, सिंगोद, जेतपुरा, हुनतपुरा, सामोद, मानपुरा आदि गांवो से युवा साथी उपस्थित हुये l सामाजिक यात्रा को पूरी रूपरेखा व प्लानिंग व्यवस्थाओं के साथ आयोजित करने मे बबलू सालोदिया कालाडेरा एंड टीम, रुपेश झीगीनीया, गोपाल कुलदीप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी l
चोमू क्षेत्र के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सबल द्वारा सामाजिक न्याय यात्रा में शामिल हुए विधानसभा क्षेत्र के सभी युवा साथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया और इस यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने में पुलिस के सहयोग के लिये पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद व्यक्त किया l