रैगर समाज ने जयपुर में आयोजित 7वे राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु झालावाड में शनिवार को बैठक बुलाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल रैगर) l अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड के जिलाध्यक्ष बद्री लाल तोणगरिया ने शनिवार 10 सितम्बर 2022 को दोपहर के 02.00 बजे बालजी महाराज की छतरी पर एक बैठक आयोजन किया जायेगा l जिसमे आगामी 9 अक्टूबर 2022 को विद्याधर नगर स्टेडियम के बाहर सभा स्थल पर आयोजित 7वे राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया जायेगा l
बद्री लाल तोणगरिया जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड़ ने बताया कि रैगर समाज के विशाल 7वे राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के बारें में झालावाड से रैगर समाज के लोगो को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर ले जाने के बारे मे विचार विमर्श तथा प्रचार प्रसार करने की रुपरेखा तैयार करना l महासभा के आजीवन सदस्य बनाने तथा सबकी सहमती से तहसील प्रभारी नियुक्त करने हेतु बैठक का आयोजन कल किया जायेगा l इसके अलावा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से प्रस्तुत किये जायेंगे l
बद्री लाल तोणगरिया जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड़ ने समस्त रैगर समाज के महानुभावो से शनिवार 10 सितम्बर 2022 को होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की l