अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड द्वारा शनिवार को बुलाई गई बैठक तेज बरसात होने के कारण निरस्त कर दी गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल रैगर) l अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड के जिलाध्यक्ष बद्री लाल तोणगरिया द्वारा शनिवार 10 सितम्बर 2022 को दोपहर 02.00 बजे बालजी महाराज की छतरी पर आगामी 9 अक्टूबर 2022 को जयपुर में आयोजित 7वे राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने के संदर्भ में बुलाई गई बैठक को झालावाड में तेज बरसात होने के कारण निरस्त कर दी गई है l
बद्री लाल तोणगरिया जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड़ ने बताया कि अगर कल रविवार को मौसम खुला रहा तो यह मीटिंग रविवार 11 सितम्बर 2022 को 12 बजे आयोजित की जाएगी l