रैगर समाज की एकता और अखंडता के लिए रैगर जोड़ों अभियान की शुरुआत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) द्वारा रैगर समाज की एकता और अखंडता के लिए रैगर वीरों का 3 और 4 सितंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रामदेवरा में आयोजित किया जाएगा । जिसमे देश के विभिन्न भागो से रैगर समाज के रैगर वीर भाग लेंगे l जो प्रशिक्षण शिविर के बाद में रैगर समाज की एकता और अखंडता के लिए अपने अपने क्षेत्रो में रैगर समाज के लोगो जाग्रत कर जोड़ने का कार्य करेंगे l
रामदेवरा में आयोजित रैगर वीरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में समाज के प्रमुख वक्ताओ के द्वारा रैगर समाज के इतिहास के बारे में अवगत कराया जायेगा और रैगर समाज को किस तरह एकता के सूत्र में बांधा रखा जाये उसके बारे में भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने पर विशेष तौर से जोर दिया जायेगा, जिससे समाज का आर्थिक उत्थान होगा l इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए रैगर वीरों का जत्था अपने अपने स्थान से आज और कल निकल पड़ेगें l रैगर समाज को उच्च शिखर तक ले जाने में अपना सहयोग प्रदान करेगें l
रैगर जोड़ो अभियान के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रैगर वीरों से प्राप्त सुझावो के आधार पर विचार कर रैगर समाज के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक व राजनैतिक विकास की ठोस निति तैयार की जाएगी l इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए रैगर वीरों का स्वागत-सम्मान और प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया जायेगा l जो प्रशिक्षण शिविर के बाद में अपने अपने क्षेत्रो में रैगर समाज के लोगो जाग्रत कर जोड़ने का कार्य करेंगे l