Sunday 08 December 2024 6:09 AM
Samajhitexpress

इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे पर सीनियर वर्ल्ड की टीम ने “दूजी पारी है” शीर्षक से लघु फिल्म 21अगस्त 2022 को रिलीज़ की l

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  सीनियर सिटीजन के दिलो की भावनाओ को सीनियर वर्ल्ड की टीम ने “दूजी पारी है” शीर्षक से लघु फिल्म तैयार की जिसे 21 अगस्त को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे पर रिलीज़ किया गया l जिसमे दर्शी छतवाल, परमजीत खराल, प्रदीप कुमार मैथेल, प्रेमवती गाडेगाँवलिया, रघुबीर सिंह गाडेगाँवलिया, रेणु गर्ग बंसल, रीता सेठ, सुधा रिखी, सुनीता दुआ, सुनीता कुमार, सूरत सभरवाल, सुरेश नंदा व बाल कलाकार धन्वी ममगैन, ध्रुवी ममगैन, लक्ष्य गुप्ता, संकल्प सौरभ आदि ने भूमिका अदा की l फिल्म की पटकथा सिद्धांत तिवारी ने लिखी और वीडियोग्राफी और एडिटिंग निशांत यादव की l वीडियो निर्माता सीनियरवर्ल्ड के एम पी दीपू और राहुल गुप्ता रहे l

इन्सान की दिन प्रतिदिन उम्र बढती चली जाती है और शरीर बुढा हो जाता है, लेकिन चंचल मन जवान रहता है l बुजुर्ग इन्सान को भी मौज मस्ती व मनोरंजन करना पसंद होता है, लेकिन परिवार में बच्चे जवान होने पर बच्चो को बुजुर्ग की उपस्थिति अच्छी नहीं लगती, क्योंकि हमारी मौजूदगी में उन्हें हमारा लिहाज करना पड़ता है । जिसके कारण उनके मनोरजन का मजा ख़राब होता है l घर में विवाहित बेटे, बहू और पोते-पोतियां हैं, वहां पर बुजुर्गो को मर्यादा में रहना होता है ।

सीनियर सिटीजन के दिलो में भी युवाओं की तरह कई शौक रहते हैं । घर में सपरिवार टीवी देखना भी बुजुर्गो को  अच्छा नहीं लगता, क्योंकि कई अभद्र सीन आ जाते है जिसके कारण सभी को शर्म महसूस होती है । इसलिए बुजुर्ग लोग अपने हमउम्र लोगो के ग्रुप में मिलते हैं । वहां पर पूरे जोश के साथ खेलना, कूदना, नाचना आदि हर तरह का मनोरंजन करते हैं । सहयोग करते हैं, मौज-मस्ती करते हैं, प्रेरणा देते हैं और जीवन को पूरी तरह से जीने के लिए प्रेरित होते हैं । इन्ही भावनाओ को सीनियर वर्ल्ड की टीम ने “दूजी पारी है” शीर्षक से लघु फिल्म तैयार की और उसे 21 अगस्त को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे पर रिलीज़ की गई l

टीम सीनियर वर्ल्ड के सदस्य भव्य कपूर, मनोज बगरिया, रोहित गुप्ता, सागर शर्मा, जाहिद शेख तथा विशेष सहयोगी वंदना गुप्ता, एम पी रितु, शानया श्रीवास्तव, तृप्ति कक्कड़, राहुल उपाध्याय, कल्याण जयंती, मनीष सौरभ, प्रियंका साहू, शेखर बिष्ट, अनुष्का सुंदरम, आरव मारवाह आदि l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close