Friday 10 January 2025 10:08 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

विशेष योग्यजन कल्याण संघ झालावाड़ की आयोजित जिला स्तरीय मीटिंग सम्पन्न हुई

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़ l शनिवार 23.12.2023 शनिवार को विशेष योग्यजन कल्याण संघ झालावाड़ की जिला स्तरीय मीटिंग श्री बालजी महाराज की छतरी पर प्रातः 11 बजे जिला अध्यक्ष केसरीलाल बैरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मीटिंग में प्रस्ताव लिया गया कि आगामी माह में नव वर्ष 2024 दिनांक 10 जनवरी 2024 को विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष पर आयोजित करने, जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक दिव्यांग सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया । मीटिंग गाड़ियों की कुर्सी, शेष मोटर राईज्ड नहीं मिलने, समय पर दिव्यांग पेंशन, पालनहार, सुखद जीवन योजना लाभ जैसी समस्या भी सामने आई ।

संघ के जिला अध्यक्ष केसरीलाल बैरवा ने विश्वास दिलाया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष अकीला बी, महासचिव रिंकु कुमार नागर, राजस्थान राज्य विशेष योग्य जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश कारपेन्टर, पिड़ावा ब्लॉक महासचव जीवन कुमार भावसार, सुनेल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार नागर, इकलेरा ब्लॉक रामबिलास गौड़, अब्दुल नईम, जानकीलाल पाटीदार, दुर्गालाल मेघवाल, दिनेश नागर, संयज राठौर, नन्दकिशोर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close