युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा मोसम परिवर्तन को देखते हुये संस्थान के द्वारा अपेक्स हास्पीटल के सानिध्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन झालाणा कमली वाले बाग जयपुर में किया गया l
संस्थापक युवराज मुण्डोतिया ने बताया कि मुख्य अतिथि (RAS) आरती बडगोतिया नसिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष खुशी राम मीणा, कार्यकारणी अध्यक्ष मनोज, नसिक जिला अध्यक्ष प्रदीप, रहे अतिथि संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी संस्थापक युवराज मुण्डोतिया, जिला उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, मिडिया प्रभारी रामफूल राणा, सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, कम्प्यूटर आपरेटर विनोद गोयल, प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार मीणा, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र मुण्डोतिया, जिला महासचिव दिव्या कराडिया, सुशीला देवी,जिला उपाध्यक्ष विनोद अटल, जिला सचिव नवरत्न मोर्य, वार्ड अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मोर्य उपाध्यक्ष , दिनेश परेवा, मीनू भाटिया,आशा बैरवा, रचना देवी, विंध्या जी, आरती, विभा जी, प्रियंका, जिला सचिव अभिषेक नायक, पुजा देवी, नीशा देवी, कल्पेश, अनिल सोनवाल ओर संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे