देश कुमार कल्याण नई दिल्ली में होंगे डॉ भीमराव अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आगामी 8 दिसंबर सन 2024 को नई दिल्ली मे बुराड़ी के पंचशील आश्रम में आयोजित होने वाले भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 41 वे, राष्ट्रीय सम्मेलन में देश कुमार कल्याण जी को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा l
देश कुमार कल्याण जी मूलत रुड़की जनपद हरिद्वार के निवासी हैं और पिछले 25 वर्षों से उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसके साथ ही साथ कल्याण जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी भी रह चुके हैं और वर्तमान समय में कल्याण जी विकासखंड विकास नगर के भारतीय दलित साहित्य अकादमी के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं l
देश कुमार कल्याण जी अपनी राजकीय सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी रुचि रखते हैं, शिक्षा साहित्य पर्यावरण के प्रति उनके उल्लेखनीय कार्य हैं, इसके अतिरिक्त देश कुमार कल्याण जी अपने छात्र जीवन में एक कुशल खिलाड़ी भी रहे हैं l
मेधावी प्रतिभा के धनी रहे देश कुमार कल्याण जी को उनके कार्यों के आधार पर ही आगामी 8 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित होने वाले भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सम्मेलन में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा l वर्तमान समय में कल्याण जी का निवास स्थान देहरादून जनपद के विकास नगर में है l