झालावाड़ शहर में नवरात्रा महोत्सव पर आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़। शहर में चल रहे नवरात्रा महोत्सव के तहत पुलिस प्रशासन काफी सजग दिखाई दे रहा है। आमजन की सुरक्षा को लेकर झालावाड़ शहर में प्रत्येक कार्यक्रम स्थलों एवं मुख्य बाजारों और शहर के मुख्य मार्गो आदि पर पुलिस की गश्त रात-दिन लगाई जा रही है, इसके साथ पुलिस के आला अधिकारियों की पूरी टीम द्वारा निगारानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से अपराधिक प्रवृत्ति वाले असामाजिक तत्वों में दहशत का महौल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 05 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे लगाये गये पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा जांच आदि के दौरान थाना कोतवाली झालावाड़ की पुलिस टीम के साथ थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा के साथ झालावाड़ शहर की गश्त के दौरान मनचले लड़को, दो पहिया वाहन चलाने वाले नाबालिकों, तेज गति से वाहन चलाने वालो, अधिक ध्वनि में लाउड स्पीकर बजाने वालो आदि की समझाईश करते हुए दिखाई दिये, समझाये जाने के बाद भी इस तरह की गतिविधि में कोई संलिप्त पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही करने की हिदायद दी गई।
पुलिस प्रशासन का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा करना तथा उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना है। आमजन को परेशानी ना हो तथा चल रहे नवरात्रा महोत्सव में किसी प्रकार की विघ्न उत्पन्न न हो, शहर में शान्ति का महौल बना रहे, इसी को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है।