स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत पत्रकार रामलाल रेगर का किया सम्मान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l झालावाड़ 02 अक्टूबर। नगरपरिषद झालावाड द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत गांधी जयन्ति 2 अक्टूबर 2024 को नगरपरिषद झालावाड़ के सभापति संजय शुक्ला एवं उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण कर महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई, साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान जिन सफाई मित्रों एवं स्वच्छता ग्राहियों ने स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ठ कार्य किया उन्हे सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान पत्रकार रामलाल रेगर, पार्षद पंकज शर्मा आदि का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानीत किया गया इस अवसर पर पत्रकार रामलाल रेगर द्वारा नगरपरिषद् सभापति, उपसभापति व उपस्थित सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का दिल की गहराईयों से हार्दिक आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सोल्जर डिफेंस एकेडमी झालावाड़ के संस्थापक एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसेडर लखन फागना एवं एकेडमी के छात्र-छात्रा, इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालावाड़, एसएचजी ग्रुप की महिलाएं, नगरपरिषद झालावाड अधिकारी कर्मचारी, नगरपरिषद झालावाड कि सहयोगी संस्था ईगो लाइफ इंदौर के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में वहा उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाकर समारोह का समापन किया गया।