युवा शक्ति सेवा संस्थान के प्रधान कार्यालय पर झण्डा रोहण कर 78वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (प्रस) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा 78वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया मनाया गया, इस अवसर पर पेड़-पौधे लगायें गये, साथ ही बच्चों को मिठाई पढ़ाई के सामान बांटे गये ओर इस स्वतंत्रता दिवस पर युवा शक्ति सेवा संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया के द्वारा जगतपुरा रामदेव जी मंदिर पर भी झंडा फहराया गया, ओर विभिन्न जगहों पर प्रोग्राम आयोजित किये गये l
इस मोके पर मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी व संस्थापक युवराज मुण्डोतिया रहे व कार्यक्रम आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य ,राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी रामफूल राणा राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र मुण्डोतिया, प्रदेश सचिव मुकेश कुमार मीणा, जिला महासचिव दिव्याकराडिया, जिला सचिव सन्तोष बैरवा, जिला सचिव नवरत्न मोर्य, जिला सचिव रामकेश बैरवा, वार्ड 110 महिला अध्यक्ष मीनू भाटिया उपाध्यक्ष विंध्या जी, बगरू विधानसभा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जांगिड़,110 वार्ड अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मोर्य, उपाध्यक्ष दिनेश परेवा, सुरेश कुमार प्रजापत, अभिषेक नायक, हनुमान सहाय भहरवाल फोटो ग्राफर व संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे व बड़े घूम धाम के साथ 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया l